छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बोले CM योगी, 'कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने'

Special Coverage News
10 Nov 2018 3:35 PM GMT
छत्तीसगढ़ में बोले CM योगी, कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने
x
भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा कोई है तो कांग्रेस है ?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम को प्रचार थम गया। इससे पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर बनने में सबसे बड़ी बाधा कांग्रेस है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बने।

योगी ने कवर्धा में कहा, 'भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बने इस मार्ग में सबसे बड़ी बाधा कोई तो कांग्रेस है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या में राम मंदिर बने। जब कांग्रेस राम की नहीं हो सकती वह हमारे भी किसी काम की नहीं हो सकती।'



बता दें छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 18 सीटों के लिए 12 नवंबर यानी सोमवार को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 78 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। राज्य में फिलहाल 15 सालों से बीजेपी सत्ता पर काबिज है। राज्य बनने के बाद एक बार कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब से आज तक उसकी सत्ता में वापसी नहीं हो पाई है।

Next Story