- होम
- राष्ट्रीय+
- वीडियो
- राज्य+
- उत्तर प्रदेश
- अम्बेडकर नगर
- अमेठी
- अमरोहा
- औरैया
- बागपत
- बलरामपुर
- बस्ती
- चन्दौली
- गोंडा
- जालौन
- कन्नौज
- ललितपुर
- महराजगंज
- मऊ
- मिर्जापुर
- सन्त कबीर नगर
- शामली
- सिद्धार्थनगर
- सोनभद्र
- उन्नाव
- आगरा
- अलीगढ़
- आजमगढ़
- बांदा
- बहराइच
- बलिया
- बाराबंकी
- बरेली
- भदोही
- बिजनौर
- बदायूं
- बुलंदशहर
- चित्रकूट
- देवरिया
- एटा
- इटावा
- अयोध्या
- फर्रुखाबाद
- फतेहपुर
- फिरोजाबाद
- गाजियाबाद
- गाजीपुर
- गोरखपुर
- हमीरपुर
- हापुड़
- हरदोई
- हाथरस
- जौनपुर
- झांसी
- कानपुर
- कासगंज
- कौशाम्बी
- कुशीनगर
- लखीमपुर खीरी
- लखनऊ
- महोबा
- मैनपुरी
- मथुरा
- मेरठ
- मिर्जापुर
- मुरादाबाद
- मुज्जफरनगर
- नोएडा
- पीलीभीत
- प्रतापगढ़
- प्रयागराज
- रायबरेली
- रामपुर
- सहारनपुर
- संभल
- शाहजहांपुर
- श्रावस्ती
- सीतापुर
- सुल्तानपुर
- वाराणसी
- दिल्ली
- बिहार
- उत्तराखण्ड
- पंजाब
- राजस्थान
- हरियाणा
- मध्यप्रदेश
- झारखंड
- गुजरात
- जम्मू कश्मीर
- मणिपुर
- हिमाचल प्रदेश
- तमिलनाडु
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
- उडीसा
- अरुणाचल प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- चेन्नई
- गोवा
- कर्नाटक
- महाराष्ट्र
- पश्चिम बंगाल
- उत्तर प्रदेश
- Shopping
- शिक्षा
- स्वास्थ्य
- आजीविका
- विविध+
किसान नेता राजाराम त्रिपाठी ने लिखा कृषि मंत्री को पत्र, बोले ना पीसीओ है ना एफपीओ कहां से खरपतवार नाशक खरीदें किसान ?
देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को "अखिल भारतीय किसान महासंघ" (आईफा) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजाराम त्रिपाठी ने कल एक पत्र लिखकर खरपतवार नाशी खरीदने वाले किसानों के खिलाफ कार्यवाहियां रोकने की मांग की है। मामला यह है कि सरकार ने हाल में 'ग्लाइफोसेट' नामक खरपतवार नाशक उत्पाद की बिक्री केवल पीसीओ/एफपीओ के माध्यम द्वारा किया जाना तय किया है। जिस तरह बिना पर्याप्त तैयारी और बिना पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था के नोटबंदी लागू की गई और राष्ट्रहित के नाम पर पूरे देश को उसकी कठोर सजा भुगतनी पड़ी, अब उससे सच में कितना राष्ट्रहित हुआ वह तो अब पूरा देश देख और समझ रहा ही है। बहरहाल उसी तर्ज पर बिना पर्याप्त संख्या में सक्षम एफपीओ एवं पीसीओ (पेस्ट कंट्रोल ऑपरेटर्स) की व्यवस्था किए बिना ही, और इस उत्पाद का कोई समकक्ष प्रभावी एवं सुरक्षित विकल्प किसानों को मुहैया कराए बिना ही इसे लागू भी कर दिया गया है ।
यहां चिंता का विषय यह है कि इससे अगली फसल की तैयारी में लगे देश के बहुसंख्य किसानों को कई तात्कालिक परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इसे खरीदने वाले किसानों को कई तरह से प्रताड़ित भी किया जा रहा है, यह बेहद गंभीर बात है। पिछले सप्ताह "अखिल भारतीय किसान महासंघ (आईफा)" के किसान संगठनों की समन्वय समिति में इस मामले पर चर्चा हुई और सरकार की इस कार्रवाई को उचित नहीं पाया गया। इस संदर्भ में आइफा को ऐसा प्रतीत होता है कि शायद सरकार ने कुछ खास लोगों, संस्थाओं, कंपनियों को उपकृत व लाभान्वित करने की दृष्टिकोण से यह नीति लागू की है। सरकार भली-भांति जानती है की ग्लाइफोसेट एक ऐसा मुख्य खरपतवार नासी है जिसका देश के किसान बड़ी मात्रा में पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्रयोग कर रहे हैं। इससे खेती के अनावश्यक खरपतवारों निकालने में लगने वाले श्रम लागत तथा समय दोनों की उन्हें बचत होती है। कंपनियां दावा भी करती है कि यह उत्पाद पूरी तरह से निरापद असुरक्षित भी है, पर यह सब तो सरकार की जांच और कार्यवाही का विषय है। इसमें किसान बेचारे क्या कर सकते हैं। अब यकायक सरकार कहती है कि किसानों को यह उत्पाद केवल एफपीओ/पीसीओ के माध्यम से ही बिकेंगे, जबकि देश में पर्याप्त मात्रा में एफपीओ/पीसीओ हैं ही नहीं,और ऐसा लगता है कि अभी इसमें कई वर्ष लग जाएंगे।
हमारे किसान पहले से ही खेती में कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, सरकार की ऐसी कार्रवाई से केवल किसानों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। मानव श्रम के जरिए खरपतवार नियंत्रण की लागत बहुत ज्यादा आती है। इसलिए किसानों को प्रभावी खरपतवार नियंत्रक न मिल पाने की दशा में उत्पादन लागत में काफी वृद्धि होगी। किसानों का जमीनी अनुभव है कि इस उत्पाद का कोई समकक्ष प्रभावी तथा ज्यादा सुरक्षित विकल्प अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं है। यह वास्तव में बड़ी शोचनीय दशा है। भारत सरकार, हमारे वैज्ञानिकों को तथा उद्योगपतियों को इस दिशा में तत्काल कार्य करते हुए ऐसे जरूरी उत्पाद का शत प्रतिशत सुरक्षित, प्रभावी तथा जैविक विकल्प किसानों को प्रदान करना बेहद जरूरी है।
हमें खबरें मिल रही है कि कई राज्यों में इस उत्पाद को खरीदने वाले किसानों को कानून के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है, यह किसान संगठनों के लिए बड़ी चिंता का विषय है, और आईफा इसे लेकर खामोश नहीं बैठने वालीI डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि आज ही आईफा ने देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए एक पत्र लिखा है तथा इस पर शीघ्र समुचित कार्यवाही कर किसानों को राहत दिलाने की मांग की है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमारा स्पष्ट रूप से मानना है कि, जब तक सरकार किसानों के लिए इस उत्पाद का अन्य कोई समकक्ष प्रभावी तथा ज्यादा सुरक्षित विकल्प नहीं तलाश लेती, तब तक सरकार उत्पाद की जरुरी व नियंत्रित बिक्री को पूर्ववत पद्धति से ही जारी रख सकती है I ग्लाइफोसेट से संबंधित सरकार की किसी भी चिंता के बारे में हमारी राय है कि इसके बारे में किसानों को समझाने तथा जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए। हम सरकार से वादा करते हैं कि इस सकारात्मक कार्य में हमारे किसान संगठन भी कंधे से कंधा मिलाकर सरकार का साथ देने के लिए तैयार हैं। *लेकिन जब तक इस उत्पाद का कोई अन्य सुरक्षित प्रभावी विकल्प नहीं मिल जाता तथा इसके विक्रय हेतु हर किसान की पहुंच में पीसीओ/एफपीओ आदि व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाती तब तक के लिए पूर्व व्यवस्था को तो जारी रखा जा ही सकता है । *
सरकार इस बात को समझना होगा कि किसी उत्पाद को लेकर अगर सरकार को किसी भी प्रकार की शंका है तो उसकी विधिवत हर तरह की जांच की जानी चाहिए और यदि किसी उत्पाद को लेकर कोई कार्यवाही की जानी है तो वह तत्संबंधी कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करे। कंपनी चाहे देसी हो अथवा विदेशी हो चाहे छोटी हो चाहे कितनी भी बड़ी कारपोरेट क्यों ना हो, कोई भी कंपनी या संस्था किसानों से संबंधित उत्पादों के बारे में यदि कोई जरूरी तथ्य छुपाती है, अथवा गलत दावे कर रही है या फिर धरती पर्यावरण या किसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, तो उसके खिलाफ अविलंब कठोर से कठोरतम कार्यवाही करिए ना । आखिर किसने आपके हाथ पकड़े हैं? ऐसे कार्यों में हम सभी किसान संगठन भी सरकार को पूरा सहयोग देंगे। लेकिन रासायनिक खाद, बीज, दवाई के उद्योगों के किन्ही कृत्यों के लिए हमारे इन निर्दोष किसानों को दण्डित करना कतई उपयुक्त नहीं होगा।
अंत में, सचमुच हमें विश्वास ही नहीं होता कि कैसे हमारी सरकारें बिना पर्याप्त तैयारी के, बिना उचित विकल्प की व्यवस्था किए ही, बिना किसान संगठनों से विचार विमर्श किए ही, वातानुकूलित कमरों के गद्देदार कुर्सियों पर बैठकर मिनरल वाटर और चाय कॉफी की चुस्कियों के बीच करोड़ों किसानों के जीवन मरण से संबंधित महत्वपूर्ण मसलों पर अचानक ऐसे तुगलकी निर्णय ले लेती है। अचानक कोई नया कानून बना कर थोप देती है। हर लिहाज से यह बेहद गलत है। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इसका खामियाजा केवल किसान ही नहीं भुगतने वाले, आगे चलकर पूरे देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।