छत्तीसगढ़

नक्सली हमला में शहीद 23 जवानों के नाम हुए जारी, बीजापुर के 7, आसाम-आंध्रप्रदेश के भी 2-2 जवान

Shiv Kumar Mishra
4 April 2021 2:11 PM GMT
नक्सली हमला में शहीद 23 जवानों के नाम हुए जारी, बीजापुर के 7, आसाम-आंध्रप्रदेश के भी 2-2 जवान
x

बीजापुर नक्सल हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी है। शहीद जवानों में 8 जवान डीआरजी के, एसटीएफ के 7, सीआरपीएफ कोबरा के 8 जवान और बस्तर बटालियन के एक जवान शामिल हैं। इस हमले में अकेले बीजापुर के 7 जवान शहीद हुए हैं।

डीआरजी की बात करें तो शहीद जवानों में सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज जांजगीर, हेड कांस्टेंबल रमेश कुमार जुर्री, कांकेर, नारायण सोढ़ी बीजापुर, रमेश कोरसा बीजापुर, सुभाष नायक बीजापुर, किशोर एंड्रिक बीजापुर, सनकूराम सोढ़ी बीजापुर, भोसाराम करटामी, बीजापुर शामिल हैं।

एसटीएफ की बात करें तो एसटीएफ में शहीद श्रवण कश्यप, बस्तर, रामदास कोर्राम कोंडागांव, जगतराम कंवर राजनांदगांव, सुखसिंह फरस, गरियाबंद, रामशंकर पैकरा सरगुजा, शंकरनाथ बीजापुर शामिल हैं।

वहीं कोबरा सीआरपीएफ के शहीद जवानों की बात करें तो इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास असम, रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश, राजेश्वर सिंह मनहास जम्मू-कश्मीर, धर्मदेव कुमार चंदौली उत्तर प्रदेश , शाखापुरी मुराली गुंटूर आंध्रप्रदेश, रथू जगदीश आंध्रप्रदेश, शंभू राय त्रिपुरा, बबलू रंभा आसाम इन जवानों ने वीरगति को प्राप्त किया है ।

Next Story