छत्तीसगढ़
पूर्व उप मुख्य मंत्री के पुत्र, पुत्रवधू और पोती की धारदार हथियार से हत्या
Shiv Kumar Mishra
21 April 2021 12:55 PM IST
x
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोती की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसमा ग्राम पंचायत में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्य प्रदेश में उप मुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के पुत्र हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और छह वर्षीय पुत्री आशी की अज्ञात लोगों ने सुबह चार व पांच बजे के बीच धारदार हथियारों से हत्या कर दी। इस जघन्य घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
घटना की जानकारी होने के बाद छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल सहित वरिष्ठ नेता और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
Next Story