छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की एचआईवी पीड़ित दो बच्चियों को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद

Anamika goel
10 Aug 2018 3:58 PM IST
छत्तीसगढ़ की एचआईवी पीड़ित दो बच्चियों को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद
x
अमेरिका के न्यू जर्सीें में रहने वाले एक परिवार ने छत्तीसगढ़ की दो जुड़वाँ बहनो को गोद लिया जोकि एचआईवी पॉजिटिव है

नई दिल्ली :

एड्स की वजह से पत्नी की मौत के बाद पति ने अपनी दो जुड़वा बेटियों को राजधानी के मातृछाया अनाथ आश्रम में छोड़ दिया। दोनों बच्चियां भी एचआईवी पॉजिटिव हैं। दो मासूम जिंदगियां अब वक्त के भरोसे जीवन के संघर्ष में आगे बढ़ रही थीं। इन नन्ही परियों की जिंदगी ने अचानक करवट ली और फ़रिश्ते बनकर मां-बाप के रूप में उनकी जिंदगी में इलन और मेरीमा आए। यूएसए के न्यू जर्सी के रहने वाले इस नि:संतान दंपति ने गुरूवार को राजधानी के अनाथालय से इन दोनों बच्चियों को गोद लेने की कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके साथ ही 5 साल की इन मासूम जुड़वा बहनों को एक बार फिर मां-पिता का साथ मिल गया।न्यू जर्सी के रहने वाले इलन जॉर्ज और मेरीमा एरिस के बच्चे नहीं थे। यह कमी उनकी जिंदगी को अधूरा बना रही थी। इसी बीच उन्होंने भारत में किसी बच्ची को गोद लेने के बारे में विचार बनाया। इलन ने बताया कि इंटरनेट पर सर्च के दौरान उन्हें इन बच्चियों के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्थित सेंट्रल रिसर्च एडाबसन सेंटर से चर्चा की और बच्चियों को गोद लेने की इच्छा जताई। फिर वो मातृछाया में आकर बच्चियों से मिले और उन्हें गोद लेने की औपचारिक कार्रवाई पूरी की।

Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story