x
जामताड़ा के साइबर अपराधी देश दुनिया की नाक में दम किए हैं। गांव की गलियों में बैठ आम से खास तक को ये चुटकियों में शिकार बनाते हैं। इनके ऐशोआराम की कहानी भी निराली है। साइबर अपराधों के जामताड़ा कनेक्शन किसी से छिपे हुए नहीं हैं।
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल ने आज झारखंड के जामताड़ा इलाके में छापामारी कर 14 साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है। जब भी साइबर अपराध की बात होती तो पहला नाम जामताड़ा का आता है। यहां से हर रोज नई-नई साइबर अपराध की कहानी आती है। इन कहानियों को सुलझाने में देशभर की पुलिस उलझी रहती है।
Delhi Police says its Cyber Cell has arrested 14 cyber fraudsters from Jamtara, Jharkhand following a raid
— ANI (@ANI) August 31, 2021
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story