दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, 24 घंटे में रिकॉर्ड 1877 नए मामले, 65 लोगों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1877 नए मामले सामने आए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इस दौरान 65 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया. दिल्ली में कोरोना से एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. दिल्ली में अब कुल मरीजों की संख्या 34687 हो गयी है.
इसके साथ ही दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है. राजधानी में कोरोना से अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34687 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं.
1877 more #COVID19 cases & 65 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 34687, including 20871 active cases, 12731 recovered/discharged/migrated & 1085 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/3fD6EGDG6I
— ANI (@ANI) June 11, 2020