शादियों और त्योहारों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है और बाजारों में ग्राहकों की भीड़ भी खूब जमा हो रही है।
ऐसे में अगर आप सराफा मार्केट में सोने और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस समय आपको बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अब सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब ₹800 सस्ता हो गया है। जिसकी वजह से अब ग्राहक थोड़े राहत में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोग खरीदारी भी कर रहे हैं ।
शादी ब्याह का माहौल हो और सोना ना खरीदा जाए ऐसे कैसे हो सकता है। ऐसे में अगर आपने भी जल्द से जल्द सोना नहीं खरीदा तो आपको अफसोस करना पड़ेगा क्योंकि भारतीय सराफा मार्केट में इस समय सोना खरीदना काफी फायदे का सौदा दिखाई दे रहा है क्योंकि इस समय सोना अपने हाई रेट से कुछ कम हो गया है।
बाजार में सोना 1 मई 2023 को सोने का कारोबार बंद रहा।इसके चलते दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं रहा। फिलहाल सोना अभी सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 74000 रुपये प्रति पर बिकती नजर आ रही है, जिसका आप आराम से खरीदारी कर सकते हैं।
वही सर्राफा बाजार में सोना खरीदारी से पहले आपको इसके कैरेट वाले रेट जान लेने चाहिए।अगर आपको इसका सही रेट नहीं पता होगा तो सुनार आपको ठग भी सकता है।
मार्केट में चौबीस कैरेट वाले गोल्ड का रेट 347 रुपये कम होकर 60168 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसके साथ ही मार्केट में 23 कैरेट वाला गोल्ड 346 रुपये सस्ता होकर 59927 रुपये दर्ज किया गया।
इसके अलावा 22 कैरेट वाले सोने का रेट ₹288 कम होकर 55114 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है ।वही 18 कैरेट वाला गोल्ड ₹260 सस्ता होकर ₹45126 में पहुंच गया है 14 कैरेट वाला गोल्ड ₹203 सस्ता होकर 35198 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
फटाफट मिस्ड कॉल से जानिए सोने का ताजा रेट
अगर आप भी सराफा मार्केट से सोना खरीदना चाहते हैं तो इससे पहले घर बैठकर इसके रेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इसके लिए अब आप एक नंबर जारी किया गया है जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हैं
बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी। कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।वही सर्राफा बाजार में सोना खरीदारी से पहले आपको इसके कैरेट वाले रेट जान लेने चाहिए।अगर आपको इसका सही रेट नहीं पता होगा तो सुनार आपको ठग भी सकता है।