दिल्ली में फिर पुराने रंग में लौटा कोरोना, आज 2300 अधिक नए मरीज मिले
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 2300 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 77 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 18 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,462 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2312 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 18 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,77,060 हो गई है। आज दिल्ली में 1050 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।
राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले भी बढ़कर 15,870 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 1,56,728 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4462 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 7198 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 17,000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 1,60,7683 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 84,615 टेस्ट किए गए हैं । इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 846 हो गई है।
Delhi reports 2312 new #COVID19 cases, 1050 discharges and 18 deaths today. Total number of cases now at 177060 including 156728 recovered/discharged/migrated cases, 15870 active cases and 4462 deaths. pic.twitter.com/zOOp13iF1V
— ANI (@ANI) September 1, 2020
दिल्ली में तीसरा सिरो सर्वे शुरू
वहीं, राजधानी में मंगलवार को नए सिरे से सिरो सर्वे शुरू किया गया। इसके तहत कोविड-19 स्थिति का विश्लेषण करने के लिए सभी 272 नगर निगम वार्डों को कवर किया जाएगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि यह प्रक्रिया सात दिनों तक चलेगी और इसमें 17,000 प्रतिनिधि नमूनें एकत्रित किए जाएंगे। इससे पहले एक अगस्त से सात अगस्त के बीच किए गए सर्वे में पाया गया था कि राजधानी में 29.1 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एंटी बॉडीज विकसित हो गए हैं।
जैन ने कहा कि आज नए सिरे से सिरो सर्वे शुरू किया गया। इस बार यह वार्ड आधारित होगा और दिल्ली में सभी 272 वार्डों को कवर किया जाएगा, साथ ही दो विधानसभा इलाकों को भी। एक सप्ताह के अंदर नमूने लिए जाएंगे। इसके नतीजे सात से 10 दिन में आएंगे। मंत्री ने कहा कि इससे पहले जिला स्तर पर सर्वे किया गया था, लेकिन इस बार शहर में कोविड-19 की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए वार्ड स्तर पर सर्वे किया जाएगा।