बाबा का ढाबा के मालिक के खाते में आए थे इतने लाख रुपए, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट
नई दिल्ली : बाबा का ढाबा विवाद मामले में दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इसमें पुलिस (ने बताया है कि बाबा के खाते में 42 लाख रुपए आए थे. दरअसल, ढाबे के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपना हिसाब मांगा था. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में दिल्ली पुलिस यूट्यूबर गौरव वासन (Youtuber Gaurav Vasan) के लिंक बैंक खातों की जांच कर रही है. इस मामले किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही चार्जशीट दाखिल की गई है.
आपको बता दे कि यू-ट्यूबर गौरव वासन ने सोशल मीडिया पर अपना और अपनी पत्नी का एकाउंट शेयर किया था. गौरव वासन ने सभी पैसे बाबा को दे दिए थे, लेकिन 4.20 लाख रुपयों को लेकर विवाद था. इसी विवाद पर बाबा ने मालवीय नगर थाने में गौरव आसन के खिलाफ जालसाजी की एक FIR दर्ज करवा दी थी. वही मामले में जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गौरव वासन ने कई और बैंक खाते शेयर किए हैं जिनकी जांच की जा रही है.
इधर, बाबा कामता प्रसाद ने मालवीय नगर में अपना नया रेस्टोरेंट खोल लिया है, जिसमें धीरे-धीरे ग्राहक आने लगे हैं. कामता प्रसाद का कहना है कि हालांकि अभी ग्राहक कम आ रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर आने लगे हैं. अधिकतर लोग चाइनीज खाना पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही दिल्ली पुलिस ने कांता प्रसाद की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जिसमें प्रसाद ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी मिलने की शिकायत की थी. प्रसाद ने शिकायत में कहा था कि धमकी देने वाला शख्स अपने आप को गौरव वासन का भाई बता रहा था. हालांकि, रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दिन कांता प्रसाद ने कहा कि गौरव वासन की वजह से ही वह यहां तक पहुंचे हैं.