दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 438 नए केस, 6 की मौत, 10 हजार के करीब पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
नई दिल्ली : देश भर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 438 नए मरीज सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. अगर कुल मरीजों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 9333 कुल मरीज सामने आए हैं. जिनमें 5278 एक्टिव केस हैं.
438 more #COVID19 cases & 6 deaths reported in the last 24 hours. Total number of cases in the national capital is now at 9333, including 5278 active cases: Delhi Health Department pic.twitter.com/F1umNKtJaH
— ANI (@ANI) May 16, 2020
24 घंटे में 3970 मामले, 103 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए. वहीं, इस अवधि के दौरान 103 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की कुल तादाद 85940 और मृतकों की संख्या 2752 पहुंच गई है. अब तक कोरोना के 30152 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 53035 हो गई है.
कोरोना मरीजों के मामले में भारत अब चीन से आगे
देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है, वही, 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
24 घंटे में CISF के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव
पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ के 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके साथ कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है.
लखनऊ में 7 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ में 10 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक पुराना मरीज है, जबकि नौ नए मामले हैं. इनमें से सात प्रवासी मजदूर हैं, जो पिछले दिनों मुंबई से लौटे थे. इन मजदूरों को आलमबाग बस अड्डे पर बने क्वारनटीन सेंटर में क्वारनटीन किया गया था. दो अन्य मामले सदर क्षेत्र के हैं. दोनों ही महिलाएं बताई जाती हैं.