लाइफ स्टाइल

तेलुगू सिनेमा की वह पांच वेब सीरीज जिन्होंने हिला कर रख दिया दिमाग को, जो हुई हिंदी में भी डब

Anshika
4 April 2023 3:49 PM IST
तेलुगू सिनेमा की वह पांच वेब सीरीज जिन्होंने हिला कर रख दिया दिमाग को, जो हुई हिंदी में भी डब
x
यूं तो हिंदी में भी आए दिन वेब सीरीज आती ही रहती हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद भी की जाती हैं लेकिन तेलुगु में भी कुछ वेब सीरीज ऐसे हैं जिन्होंने ना केवल दिमाग को हिला दिया

यूं तो हिंदी में भी आए दिन वेब सीरीज आती ही रहती हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद भी की जाती हैं लेकिन तेलुगु में भी कुछ वेब सीरीज ऐसे हैं जिन्होंने ना केवल दिमाग को हिला दिया बल्कि इन वेब सीरीज का एक एक ट्विस्ट होश उड़ाने वाला था।इन वेब सीरीज को इस कदर पापुलैरिटी मिली कि इन्हें बाद में हिंदी में भी डब किया गया। आज हम आपको 5 वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप एमएक्स प्लेयर से लेकरZEE5 पर देख सकते हैं। तेलुगु के यह वेब सीरीज कहानी में इतनी जबरदस्त थी कि शुरू से लेकर आखिरी तक आप इस पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इन वेब सीरीज को बाद में हिंदी में डब करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भेज दिया गया।

आईएमडीबी पर तेलुगु भाषा की इन वेब सीरीज को अच्छी रेटिंग और पॉपुलैरिटी मिली है। आजकल लोग फिल्मों से ज्यादा ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज को ज्यादा पसंद करते हैं।इनका कंटेंट इतना अलग होता है कि इंसान उसमें डूब जाता है। इन वेब सीरीज में रोमांस से लेकर थ्रिल, एक्शन, एडवेंचर तक सब होता है जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए भरपूर होता है।

आज लोग हिंदी और इंग्लिश ही नहीं बल्कि साउथ में भी खूब धमाकेदार वेब सीरीज बना रहे हैं। यह साउथ की वेब सीरीज इतनी जबरदस्त है कि इसमे ट्विस्ट और क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देंगे। आईएमडीबी पर इनकी रेटिंग काफी तगड़ी है। जानिए वो पांच तेलुगू वेब सीरीज कौन सी है-

PubGoa

इसको आप zee5 पर देख सकते हैं. यह वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी। यह सीरीज वर्चुअल गेम पर आधारित है जो बाद में रियल जिंदगी से जुड़ जाता है। यह वेब सीरीज आपको शुरू से आखरी तक टीवी से बांधे रखेगा और अंजाम आपके होश उड़ा देगा। आईडीएमबी पर इसकी रेटिंग 7.7 है।

Finger trip

इसे भी zee5 पर देख सकते हैं. यह वेब सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है।यह हमारी असल जिंदगी और सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके और दोनों ही काफी जबरदस्त रहे आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 7.5 है।

पुलिस डायरी 2

यह एक एक्शन पैक्ड वेब सीरीज है। इसे भी आप zee5 पर देख सकते हैं. इसकी कहानी दो स्पेशल टास्क फोर्स टीमें हैं जो तमिलनाडु में हो रहे क्राइम को सॉल्व करते हैं। इसके twist or turns आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देंगे।इस की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है

High priestess

यह भी हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर है। यह 2019 में रिलीज हुई थी इस वेब सीरीज की 7 कहानियां है और इसका एंड होश उड़ाने वाला है। आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है.

लॉकड

यह वेब सीरीज क्राईम थ्रिलर ड्रामा से भरपूर है। इस सीरीज की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यह वेब सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी। आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 7.3 है।

Next Story