आजीविका

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के टीए और डीए मे बंपर इजाफा खाते में आएंगे पूरे डेढ़ लाख रुपए सभी हुए खुश

Anshika
4 April 2023 6:29 PM IST
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के टीए और डीए मे बंपर इजाफा खाते में आएंगे पूरे डेढ़ लाख रुपए सभी हुए खुश
x
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है अप्रैल के महीने में कर्मचारियों के खाते में अब मोटा पैसा आने वाला है

7th Pay Commission DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है मोदी सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया है अप्रैल के महीने में कर्मचारियों के खाते में अब मोटा पैसा आने वाला है

7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. मोदी सरकार (Modi Government) ने हाल ही में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) कर दिया है. इस इजाफे के बाद में कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए (DA Arrears Update) मिल रहा है. अप्रैल महीने में कर्मचारियों के खाते में मोटा पैसा आने वाला है. DA के साथ ही कर्मचारियों के TA में भी बंपर इजाफा हो गया है. आइए जानिए अब आपको कितना फायदा मिलने वाला है.

1 जनवरी से मिलेगा एक्सट्रा पैसा

सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2023 से 42 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिल रहा है.सरकार ने बताया कि यह महंगाई भत्ता अप्रैल महीने से कर्मचारियों के खाते में आएगा यानी आपको जनवरी फरवरी और मार्च महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा

18,168 रुपये मिलेंगे एक्सट्रा

लेवल 14 के कर्मचारियों की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को इसमें GP 10,000 रुपये हैं. इसके साथ ही बेसिक सैलरी 1,44,200 रुपये से शुरू हो जाएगी. वहीं, इसमें डीए और टीए का पैसा मिलाकर करीब 70,788 रुपये होगा. वहीं, पुराने महंगाई भत्ते से तुलना करें तो इस हिसाब से करीब 6056 रुपये ज्यादा मिलेंगे. वहीं, 3 महीने के एरियर की बात करें तो पूरे 18,168 रुपये मिलेंगे.

3 कैटेगिरी में बांटा है ट्रैवल अलाउंस को

केंद्रीय कर्मचारियों के ट्रैवल एलाउंस की बात की जाए तो इन्हें तीन भागों में बांटा गया है। इसको शहर और कस्बों के हिसाब से बांटा गया है। पहली कैटेगरी हायर ट्रांसपोर्ट अलाउंस शहर की है और दूसरे शहरों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है।

श्रम ब्यूरो करता है कैलकुलेशन

आपको बा दें कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से की जाती है. श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का हिस्सा है. पिछले साल जुलाई 2022 में 4 फीसदी का DA Hike किया गया था. अब एक बार फिर 4 फीसदी का इजाफा किया गया है. 31 जनवरी, 2023 को जारी CPI-IW के आंकड़े से ये तय था कि महंगाई भत्ते में 4.23 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में किया जाता है इसलिए ये 4 फीसदी की गई है.

Next Story