
दिल्ली
दिल्ली में बड़ा हादसा : सत्य निकेतन इलाके में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरी, पांच मज़दूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Arun Mishra
25 April 2022 3:17 PM IST

x
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिर गयी है
दिल्ली में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिर गयी है. मलबे में पांच मजदूर फंसे होने की खबर है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग में मजदूर तोड़फोड़ का काम कर रहे थे । बिल्डिंग गिरने के बाद अंदेशा है तीन चार मजदूर अभी अंदर ही दबे हैं मजदूरों के बचाव कार्य का काम दिल्ली पुलिस और फायर विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है
Next Story