दिल्ली विधानसभा में विधायकों की वेतन वृद्धि का बिल हुआ पास, जानें- अब कितनी सैलरी होगी
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने विधायकों और विधानसभा के सदस्यों के वेतन-भत्तों में 66 फीसदी वृद्धि की है। दिल्ली विधानसभा में सोमवार को मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता के वेतन में वृद्धि से संबंधित पांच अलग-अलग विधेयक सदन में पेश किए गए और सदस्यों ने उन्हें पारित किया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली विधानसभा में विधायकों, मंत्रियों, स्पीकर और विपक्ष के नेताओं का वेतन बढ़ाने का विधेयक पास हुआ है। पिछले करीब 11 साल से दिल्ली के विधायकों को 12,000 रुपए वेतन मिलता था, जिसे बढ़ाकर एक बार 30,000 रुपए किया गया था। अब भत्ते सहित इस वेतन को 90,000 रुपए किया गया है।
A bill to increase the salaries of MLAs, ministers, Speaker & LoPs has been passed in the Delhi Assembly today. For the last 11 years, MLAs were getting a salary of Rs 12,000, which has now been increased to Rs 30,000.... total salary will be Rs 90,000: Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/YbdbMwzFve
— ANI (@ANI) July 4, 2022
आपको बता दें कि देश में दिल्ली के विधायकों की सबसे कम तनख्वाह है। दिल्ली विधानसभा के एक सदस्य को इस समय वेतन और भत्ते को मिलाकर कुल 54 हजार रुपये मिलते हैं जिसे बढ़ाकर 90 हजार रुपये कर दिया गया है। इसमें वेतन - 30 हजार रुपये, निर्वाचन भत्ता- 25 हजार रुपये, परिवहन/वाहन भत्ता- 10 हजार रुपये, टेलीफोन अलाउंस- 10 हजार रुपये और सचिवालय भत्ता- 15 हजार रुपये प्रति माह शामिल हैं। ये बिल अब अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजे जाएंगे।