दिल्ली : शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले शख्स कपिल गुर्जर को कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल गुर्जर को अदालत ने जमानत दे दी है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने गुर्जर के जमानत का विरोध किया. दिल्ली के साकेत कोर्ट से जमानत मिली है. 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल मिली है. 1 फरवरी को शाहीन बाग में फायरिंग की थी. बता दें कि CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रर्दशन स्थल के पास जाकर गोली चलाई थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एक महीने से अधिक समय के बाद कपिल को बेल मिली है.
बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर हवाई फायरिंग करने के आरोपी कपिल गुर्जर को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जमानत दे दी है. आरोपी कपिल गुर्जर ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. कपिल गुर्जर ने शाहीन बाग में गोली चलाई थी. कपिल शाहीन बाग में चल रहे बेरीकेड के पास पहुंचा और 'जय श्रीराम', 'हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद', 'हमारा देश हिंदू राष्ट्र है' जैसे नारे लगाने लगा था. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने पिस्टल निकालकर हवा में दो गोलियां चला दी थीं.