दिल्ली

नॉर्थ दिल्ली इलाके में राशन वितरण की ड्यूटी में तैनात एक महिला टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत

Shiv Kumar Mishra
10 May 2020 1:37 PM IST
नॉर्थ दिल्ली इलाके में राशन वितरण की ड्यूटी में तैनात एक महिला टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत
x

दिल्ली में कोरोना के कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ दिल्ली इलाके में राशन वितरण की ड्यूटी में तैनात एक महिला टीचर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

दिल्ली में कोरोना से सरकारी स्कूल टीचर की मौत का पहला मामला सामने आया है. नार्थ एमसीडी के सिविल लाइंस स्कूल में पढ़ाने वाली 45 साल की टीचर की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर को राशन बांटने के कार्य में ड्यूटी पर तैनात किया गया था.

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत हो गई. इस घातक वायरस के कारण मरने वाले सभी पांचों व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 6,923 हो गए हैं.

दिल्ली सरकार ने कोरोना के विषय में लिखित जानकारी साझा करते हुए कहा, "कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर लोग 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति हैं. दिल्ली में ऐसे कुल 1017 व्यक्तियों को कोरोना वायरस हुआ है जिनमें से अब तक 36 की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं 50 से 60 वर्ष की उम्र के 1073 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें से 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि सबसे अधिक कोरोना रोगी 50 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्ति हैं. 50 वर्ष से कम उम्र के 4833 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

Next Story