दिल्ली
दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक अधेड़ शख्स की गला रेतकर हत्या
Shiv Kumar Mishra
6 March 2020 10:44 AM IST
x
नई दिल्ली। त्रिलोकपुरी इलाके में एक अधेड़ शख्स की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी लक्ष्मण के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जाहिर कर रही है। कि रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार लक्ष्मण आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ उठता बैठता था। शायद उन्हीं में से किसी ने उसकी किसी बात को लेकर हत्या कर दी।
Next Story