आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की कार पलटी, गोरखपुर से लौट रहे थे दिल्ली
दिल्ली : बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की भोर पहर कार पलटने से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यूपीडा टीम उन्हें सीएचसी लेकर गई, जहां से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वह गोरखपुर में चुनाव प्रचार थमने के बाद नई दिल्ली कार से लौट रहे थे। उन्नाव में टोलौवा गांव के पास हादसा हुआ है।
दिल्ली प्रांत में चांदनी चौक माडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी निवासी चांदनी चौक मॉडल टाउन दिल्ली अपने पांच समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में गोरखपुर गए हुए थे। जहां प्रचार थमने के बाद वह दिल्ली लौट रहे थे।
तभी गुरुवार भोर पहर उनकी कार बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-258 स्थित गांव ढोलौवा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें वह गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद यूपीडा टीम द्वारा उन्हें औरास के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जबकि अन्य समर्थकों को मामूली चोटें आई है।