AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, जज ने बयानबाजी पर कही ये बात!
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने उन्हें 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
#WATCH | AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh was produced by the Enforcement Directorate (ED) before Delhi's Rouse Avenue Court at the end of the remand period in the excise policy case pic.twitter.com/iUdqms1cra
— ANI (@ANI) October 13, 2023
न्यायिक हिरासत में भेजे हुए अदालत ने कहा कि अगर मुकदमे के संबंध में कुछ कहना है तो कहिए। यहां मोदी और अदानी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी मत कीजिए। अदालत ने यह टिप्पणी तब की जब संजय सिंह ने पेश पर जाने के दौरान कहा कि मोदी अदाणी के पीएम हैं। यह भी कहा कि अडानी के घोटाले पर मैंने ईडी जांच की शिकायत की थी ईडी को उस पर तो जांच हुई नहीं। अदालत ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
संजय सिंह ने जेल में इन 15 किताबों को पढ़ने की इजाज़त माँगी थी, कोर्ट ने इजाज़त दे दी है
1. सत्य के प्रयोग- लेखक -महात्मा गाँधी
2.विद्यार्थी और राजनीति -लेखक -राममनोहर लोहिया
3. भारत विभाजन के अपराधी, लेखक- राम मनोहर लोहिया
4. फ्रैंच कर्म प्रकार और चरित्र निर्माण : आवाहन, लेखक -राम मनोहर लोहिया
5. निजी और सार्वजनिक क्षेत्र, लेखक- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया
6. समाजवाद का वैचारिक आधार, लेखक- रघु ठाकुर
7. जाति भेद का उच्छेद, लेखक - डॉक्टर अम्बेडकर
8. शहीद भगत सिंह क्रांति का साक्ष्य, लेखक - सुधीर विद्यार्थी
9. अर्थशास्त्र मार्क्स के आगे, लेखक- डॉक्टर राम मनोहर लोहिया
10. गांधी अम्बेडकर, लेखक- रघु ठाकुर
11. जाति प्रथा, लेखक-रघु ठाकुर
12. नेल्सन मंडेला, लेखक-सुशील कपूर
13. समाजवादी संशय और उत्तर, लेखक- रघु ठाकुर
14. मैं नास्तिक क्यों हूँ, लेखक-भगत सिंह
15. अंबेडकर प्रबुद्ध भारत की ओर , लेखक- गेल ओमवेट