दिल्ली

'आप' ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, केजरीवाल बोले- 'मोदी-शाह के अलावा किसी को भी समर्थन दे देंगे'

Special Coverage News
25 April 2019 7:21 AM GMT
आप ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, केजरीवाल बोले- मोदी-शाह के अलावा किसी को भी समर्थन दे देंगे
x
केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी तो दिल्ली में ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 85% नौकरी दिल्ली के लोगों को मिलेगी...

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणापत्र जारी किया.आम आदमी पार्टी के कार्यालय में मेनीफेस्‍टो जारी करते हुए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी तो इतने कॉलेज खोल देंगे कि 60 % वाले को भी एडमिशन मिल जायेगा. दिल्ली में ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 85% नौकरी दिल्ली के लोगों को मिलेगी. इसके साथ ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर देंगे.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा, '2019 का चुनाव भारत के इतिहास में एक टर्निंग प्वाइंट हो सकता है. यह भारत के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. भारत पर पहले भी कई हमले हुए लेकिन सभी धर्म और जाति के लोग साथ थे. आज हमारी संस्कृति ख़तरे में है. इस संस्कृति को बचाने की जरूरत है.आम आदमी पार्टी मोदी-शाह के अलावा किसी को भी समर्थन दे देगी.'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि ये चुनाव संविधान को बचाने वाला है, हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ जो भी सरकार बनाने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उसी को समर्थन करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी अल्पसंख्यकों को घुसपैठिया मानती है, हमारा लक्ष्य हर किसी को सुरक्षित महसूस करवाना है. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलते ही दिल्ली पुलिस में खाली पड़ी जगहों को भरेंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा, 'बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया. जिसके बाद अमित शाह ने खुद कहा था कि ये सब जुमलेबाजी होती है. अमित शाह ने ख़ुद कहा था कि हम सिर्फ 3 धर्मों के लोगो के साथ काम करेंगे. बाकी को क्या ये बाहर करने वाले हैं? मुसलमानों को बाहर करने वाले हैं? बीजेपी आज पाकिस्तान के एजेंडे पर काम कर रही है. अमित शाह और मोदी की जोड़ी को केन्द्र में आने से रोकने के लिये हम सब करेंगे. हम सभी का समर्थन करेंगे इनको रोकने के लिये. और इसके साथ हमारी मांग दिल्‍ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की होगी.'


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story