दिल्ली

AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ डाला LG का मानहानि का नोटिस, कह दी ये बात

Arun Mishra
7 Sept 2022 3:52 PM IST
AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ डाला LG का मानहानि का नोटिस, कह दी ये बात
x
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली LG के लीगल नोटिस की कॉपी फाड़ दी.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली LG के लीगल नोटिस की कॉपी फाड़ दी. साथ LG विनय सक्सेना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वीके सक्सेना को मैं कहना चाहता हूं कि भारत का संविधान मुझे सच बोलने का अधिकार देता है. देश के सर्वोच्च सदन का सदस्य होने के नाते मुझे सच बोलने का अधिकार है. किसी चोर भ्रष्ट व्यक्ति के नोटिस भेजने से मैं रुकने और डरने वाला नहीं हूं. और ऐसे नोटिस को मैं 10 बार फाड़ कर फेंकता हूं.

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कथित झूठे आरोप लगाने के मामले में संजय सिंह, आतिशी और दुर्गेश पाठक समेत AAP के कई नेताओं को लीगल नोटिस भेजा था. साथ ही उनका कहना था कि आप नेताओं द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए फर्जी खबरें और एक प्रेरित प्रचार चलाया गया. AAP नेताओं को इस पर अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया था.

AAP सांसद संजय सिंह ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और मामले की जांच सीबीआई, ईडी से कराने की बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि आज बहुत ही बड़े और गंभीर मामले का खुलासा करने जा रहा हूं. यह मामला दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ है. ये भ्रष्टाचार उन्होंने KVIC(खादी उद्योग) के अध्यक्ष रहते हुए किया. खादी में लाखों की संख्या में कारीगर काम करते हैं जिन की संख्या 4 लाख 55 हज़ार है. इसमें बहुत बड़े घोटाला हुआ है, कारीगरों को चेक/बैंक के माध्यम से भुगतान नहीं हो रहा है. हाई कोर्ट पटना ने कहा कि कोई भी भुगतान कारीगरों का कैश में नहीं होना चाहिए. 2017 में पटना हाई कोर्ट ने कहा कि कोर्ट भी पेमेंट कैश में नहीं चाहिए. 2017 में KVIC के एक पत्र से साफ पता चलता है कि पेमेंट कैश के माध्यम से होती रही है.

Next Story