दिल्ली

नया डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया के चारों दोषियों के वकील एपी सिंह हुए आग बबूला

Sujeet Kumar Gupta
5 March 2020 4:34 PM IST
नया डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया के चारों दोषियों के वकील एपी सिंह हुए आग बबूला
x

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले के चारों दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. अब इनको 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के दोषियों के खिलाफ दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को चौथी बार डेथ वारंट जारी किया है। नए डेथ वारंट जारी होने पर दोषियों के वकील एपी सिंह मीडिया से बात करने आए तो गुस्से में दिखे उन्होने कहा है कि चार बार आप फांसी की सजा दे चुके हो और कितनी बार मारोगे। उन्होंने कहा कि यह कोई आतंकी नहीं है। जेल में सुधर रहे हैं और उनमें परिवर्तन आ रहा है।

दोषियों के वकील ने कहा कि दोषियों के पास अभी कानूनी विकल्प बचे हुए हैं। अक्षय की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है और जेल ने कोर्ट को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों का ज्यूडिशियल मर्डर मत कीजिए। सीआरपीसी कहती है कि किसी को एक से ज्यादा बार फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है। डेथ वारंट जारी कर चार बार मार चुके हो और कितना निचोडोगे। उन्होंने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है जिसमें केन्द्र सरकार सभी दोषियों को अलग-अलग फांसी की सजा देने की मांग की थी।

दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा को बताया कि दोषियों ने अपने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है, जिसके बाद अदालत ने फांसी के लिए 20 मार्च की नयी तारीख निर्धारित की। मामले के चौथे दोषी के वकील ने भी इस मामले में दोषियों मौत की सजा के क्रियान्वयन की तारीख निर्धारित करने की कार्यवाही में अदालत के समक्ष अब कोई बाधा नहीं है।


Next Story