दिल्ली
एडवोकेट सीमा कुशवाहा निर्भया की मां के साथ जायेंगी पीडिता के घर हाथरस
Shiv Kumar Mishra
30 Sept 2020 11:08 PM IST
x
हाथरस गेंगरेप केस को लेकर गुरुवार को पीडिता के परिजनों से मिलने निर्भया के माँ और निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा मिलने हाथरस जाएँगी. जहां पीड़ित परिवार से मिलकर केस लड़ने की बात करेंगी.
निर्भया की मां की वकील एडवोकेट सीमा कुशवाहा कल हाथरस जाएंगी. हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी. हाथरस की गुड़िया का केस लड़ने की इच्छा जाहिर की है अगर परिजन चाहेंगे तो वो उनका केस लड़ने के लिए तैयार है. कल दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना होंगी.
बता दें कि एडवोकेट सीमा कुशवाहा की अथक परिश्रम के चलते ही निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिली थी. जो बार बार तलकर भी एक बार अपने अंजाम तक पहुंची. अब इस घटना को लेकर निर्भया की माँ और उनकी वकील कल हाथरस उनके परिजनों से मुलकात करेंगी.
Next Story