सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को भेजा जाएगा जेल, फंसाने की तैयारी, केजरीवाल ने जताई आशंका
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सियासत जोरों पर है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार केंद्र को मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वहीँ अब केजरीवाल ने एक बड़ी आशंका जताई है। केजरीवाल ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को जेल भेजा जाएगा उन्हें फंसाने की पूरी तैयारी चल रही है।
रविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए यह आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन सूत्रों ने उन्हें बताया था कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होगी उन्होंने ही अब कहा है कि मनीष सिसोदिया की बारी है।
दिल्ली के सीएम ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों को जेल में डाल दो। फर्सी केस में अब मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने की तैयारी है। मैंने कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि केंद्र सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में जेल भेजने वाली है। उन्हीं सूत्रों से सूचना मिली है कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजने जा रही है।''
केजरीवाल ने कहा, ''मनीष सिसोदिया आजाद भारत के अब तक के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने का काम किया है। मैं दिल्ली के 18 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या आपके शिक्षा मंत्री भ्रष्ट हैं। मैं उनके परिजनों से भी पूछना चाहता हूं कि क्या आपको सिसोदिया करप्ट लगते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग कितनी भी रेड डाल लो, हम काम करते रहेंगे।''
सत्येंद्र जैन जी के बाद अब मनीष सिसोदिया जी पर भी झूठा केस लगाकर जेल भेजने की साज़िश हो रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/55ErfeEbTO
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2022