दिल्ली

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जानिए क्या है पूरा मामला

Desk Editor
29 Sept 2022 5:57 PM IST
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जानिए क्या है पूरा मामला
x

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमले के मुख्य आरोपी सचिन शर्मा और उसके साथी शुभम गुर्जर समेत अन्य की जमानत रद्द कराने के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को ओवैसी की याचिका पर सुनवाई करेगा। 2022 में यूपी चुनाव के दौरान ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था।

बता दें कि ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों मुख्य आरोपियों को प्रयागराज हाईकोर्ट ने इसी साल जुलाई में जमानत दे दी थी। AIMIM प्रमुख जब यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हापुड़ टोल प्लाजा से गुजर रहे थे तभी दोनों आरोपी शुभम और सचिन ने उन पर गोलियां बरसाईं थी।

इस हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए थे। इसमें 3-4 गोलियां चली थीं, जिसके कार पर निशान ओवैसी ने खुद ट्वीट करके दिखाए थे। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दोनों आरोपी गोली चलाते नजर आ रहे थे। हमला करने वाले दोनों आरोपियों में से एक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरे आरोपी ने सरेंडर किया था। मामले में पुलिस ने 307 का मामला दर्ज किया था और अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।

Next Story