दिल्ली
वायु सेना ने दिल्ली के कोरोना योद्धाओं पर इस प्रकार बरसाए फूल
Shiv Kumar Mishra
3 May 2020 12:29 PM IST
x
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं(Corona Warriors) को आज देश की तीनों सेनाएं(थलसेना, वायुसेना व नौसेना) अपने-अपने तरीके से सलाम कर रही हैं।कोरोना योद्धाओं के सम्मान में तीनों सेनाएं विभिन्न आयोजनों के जरिए उनका आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां हुई हैं।
इस दौरान फ्लाईपास्ट, कोविड अस्पतालों पर पुष्प वर्षा, युद्ध पोतों को रोशन करने और सेना के बैंड द्वारा विशेष धुन बजाई गई। कोरोना के इलाज में लगे डाक्टरों-नर्सो समेत सभी चिकित्सा कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य आवश्यक सेवाओं के लोगों के सम्मान में आज दिन भर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
Next Story