दिल्ली

अमित शाह ने पूछा दिलचस्प सवाल- विपक्ष का वोट बैंक कहां है? भीड़ ने दिया ये जवाब....

Sujeet Kumar Gupta
28 Jan 2020 5:11 AM GMT
अमित शाह ने पूछा दिलचस्प सवाल- विपक्ष का वोट बैंक कहां है? भीड़ ने दिया ये जवाब....
x

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीनबाग बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। सोमवार को भी इस मसले पर दिल्ली की सियासत गरमाई रही। भाजपा ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़े करते हुए उनकी खामोशी पर सवाल उठाए। भाजपा ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज़ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख को दिल्ली के शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है. शाह ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा में कहा कि केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 निरस्त किये जाने के खिलाफ थे और उन्हें देश की छवि एवं सैनिकों की कोई परवाह नहीं थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया, 'शाहीनबाग.'

अमित शाह ने कहा कि दो दिन से एक शरजील इमाम का वीडियो आपने देखा होगा। इस वीडियो में वह नार्थ-ईस्ट को भारत से बाहर करने को कह रहा है। उसने भारत के टुकड़े करने की बात की है गृहमंत्री ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस को कहकर देशद्रोह का मामला इसके (शरजील इमाम) विरुद्ध दर्ज करा दिया है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से मैं पूछना चाहता हूं, आप भारत माता के टुकड़े करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को जेल में डालने की इजाजत दे रहे हैं या नहीं? एक बार दिल्ली की जनता को बताइए।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अमित शाह पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, 'शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही। यह बेहद गंभीर है। आप देश के गृहमंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है। आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें। उसे ये कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?'

वहीं, सीएए के बारे में शाह ने कहा, 'पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए मोदीजी सीएए लेकर आए तो केजरीवाल बोलते हैं कि बीजेपी को पाकिस्तानियों की चिंता है।'

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, '500 साल से देश का एक-एक बच्चा चाहता था कि जहां प्रभु श्रीराम जी का जन्म हुआ था वहीं भव्य मंदिर बने। जब-जब कोर्ट में केस आता था तब-तब राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध करते थे।'


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story