दिल्ली

Delhi Elections 2020: रैली में बोले अमित शाह- बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे

Arun Mishra
27 Jan 2020 4:46 AM GMT
Delhi Elections 2020: रैली में बोले अमित शाह- बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे
x

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दल चुनाव प्रचार में तेजी दिखाते नजर आ रहे हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीते शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी. केजरीवाल आज (सोमवार) नरेला, बवाना और गांधी नगर इलाके में रोड शो करने जा रहे हैं.

बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोर्चा संभाला हुआ है. नड्डा और शाह भी आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तीन-तीन रैलियां करेंगे. अमित शाह ने बीते रविवार बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई एक रैली में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'बटन (EVM) तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.' बीते शुक्रवार को भी शाह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में इसी तरह का बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 8 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं.'



गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान एक बैठक में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के लिए मतदान करने से शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं रुकेंगी. उन्होंने कहा, 'बीजेपी उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा. जब आप 8 फरवरी को EVM का बटन दबाएंगे, तो आपके गुस्से की आहट (चुनावी नतीजे) शाहीन बाग में महसूस की जानी चाहिए.'

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story