धर्म-कर्म

Ank Jyotish 15 April 2023: जाने 15 अप्रैल शनिवार के दिन कौन सा है आपका लकी नंबर?? कौन सा है आपका शुभ रंग?

Anshika
15 April 2023 9:13 AM IST
Ank Jyotish 15 April 2023: जाने 15 अप्रैल शनिवार के दिन कौन सा है आपका लकी नंबर?? कौन सा है आपका शुभ रंग?
x
अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो हम बता देंगे मूलांक उस व्यक्ति की जन्म तारीख का योग होता है जैसे यदि किसी व्यक्ति का जन्म 15 अप्रैल को हुआ है तो उसके जन्म तारीख का योग 1+5=6 होगा

Ank Jyotish Numerology Predictions : अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो हम बता देंगे मूलांक उस व्यक्ति की जन्म तारीख का योग होता है जैसे यदि किसी व्यक्ति का जन्म 15 अप्रैल को हुआ है तो उसके जन्म तारीख का योग 1+5=6 होगा तो उस व्यक्ति का मूलांक 6 कहा जाएगा. वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। अगर आप भी किसी अच्छे काम पर यह किसी नए काम पर जा रहे हैं तो अपने इस अंक ज्योतिष को पढ़कर जाये। आप अपने दैनिक कामों में सफल हो सकते हैं। दैनिक अंकज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर बताया जाता है। इससे पता चलता है कि आपके सितारे आज अनुकूल है या आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। ज्योतिष अंक को पढ़कर आप अनुकूल और प्रतिकूल दोनों परिस्थितियों से लड़ पाएंगे तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है

अंक 1

आज आपके दोस्त आप को आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे चाहे वह आपके प्रोजेक्ट में हो या वह किसी काम में हो लेकिन यह समझ लीजिए कि दोस्तों को भी आपसे कभी भी काम की जरूरत पड़ सकती है तो आप तैयार रहें उनकी मदद करने के लिए।

शुभ अंक- 21

शुभ रंग- नारंगी

अंक 2

मूलांक 2 वाले जातकों के भाई-बहन या पड़ोसी किसी कष्ट में है जिसके कारण आपकी यात्रा की योजनाएं कैंसिल हो सकती हैं या फिर और ज्यादा आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं इस समय आप शांत रहें और आराम करें।

शुभ अंक-11

शुभ रंग- भूरा

अंक 3

आज के दिन आप अपने सभी विचाराधीन काम पूरा करेंगे। इसी कारण अपने सहकर्मियों का ध्यान आकर्षित करेंगे। आपका भविष्य बहुत रोशन है।

शुभ अंक- 19

शुभ रंग- हरा

अंक 4

यह समय है नयी शुरुआत का, तो जहाँ भी हो सके नए कनेक्शंस बनाये। नेटवर्किंग आपको आय के नए स्त्रोत प्रदान कर सकती है। व्यक्तित्व में परिवर्तन की भी संभावना है। आप आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे।

शुभ अंक-23

शुभ रंग- पीला

अंक 5

आज आपकी दिनचर्या अचानक से परिवर्तित हो जाएगी। आपको कहीं से निमंत्रण मिलने की भी संभावना दिखाई दे रही है वही घरेलू मुद्दे की चिंता का विषय हो सकता है लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है सभी बिगड़े काम बन जायेंगे

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- केसरिया

अंक 6

हाल में किये गए मूल्यांकन ने आपको खुद के विश्लेषण और आत्मनिरीक्षण के मूड में छोड़ दिया है। उन उत्तरों की खोज के लिए समय निकालें, जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं।

शुभ अंक-16

शुभ रंग- नीला

अंक 7

आपके साथ भविष्य में धोखाधड़ी और ठगी होने के मामले बन रहे हैं लेकिन आप अपनी सूझबूझ और समझदारी से इन सब से निपट लेंगे धन संबंधी मामले आज आपको थोड़ा परेशान करेंगे इन मामलों से निकलने के लिए आपको किसी बड़े की सलाह की जरूरत पड़ सकती है शुभ अंक- 18

शुभ रंग- ग्रे

अंक 8

यह पल आपके लिए बेहद सुखद है आपको आर्थिक लाभ और दोस्तों का साथ दोनों ही मिलेगा। आपकी जिंदगी मजे में कटने वाली है अपने घर के मामलों को नजरअंदाज ना करें और अपने संबंधों पर भी ध्यान दें शुभ अंक-6

शुभ रंग- लाल

अंक 9

जो रिश्ते तनाव पैदा कर रहे हैं उन्हें समाप्त करना ही बेहतर है। कई व्यस्त दिनों के बाद आज आप अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना चाहेंगे। घर और काम में संतुलन रखते हुए अपने आप को न भूलें।

शुभ अंक-29

शुभ रंग- गुलाबी

Next Story