दिल्ली

दिल्ली पुलिस के एक और जवान को हुआ कोरोना, इतने पुलिसकर्मी किये क्वारंटीन

Shiv Kumar Mishra
25 April 2020 1:38 PM IST
दिल्ली पुलिस के एक और जवान को हुआ कोरोना, इतने पुलिसकर्मी किये क्वारंटीन
x

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में लगातार सामने आ रहे कोरोना (Coronavirus) के मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है. अब खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का एक और जवान कोरोना की चपेट में आ गया है. जानकारी के मुताबिक, अलीपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले के सामने आने के बाद हेड कॉन्स्टेबल के संपर्क में आने वाले 11 पुलिसकर्मियों को क्वारनटिन कर दिया गया है.

आपको बता दें कि शुक्रवार तक दिल्ली पुलिस के 21 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 14 सिपाही, 4 हवलदार, और 3 सहायक उप-निरीक्षक हैं.

खुद अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर कोरोना की कमर तोड़ने में जुटी दिल्ली पुलिस, अपने 'कोरोना-कर्मवीरों' के लिए भी बढ़-चढ़कर कुछ कर गुजरने में डटी हुई है. जब से कोरोना का कहर बरपा है, तभी से दिल्ली पुलिस कमिश्नर सच्चिदानंद श्रीवास्तव इस लड़ाई को जीतने के लिए अपने अफसर-जवानों की हौसला-अफजाई में दिन-रात एक किए हुए हैं.

दिल्ली पुलिस महकमे के आला अफसरों के साथ होने वाली रोजाना की 'वीडियो-कॉल-ब्रीफिंग' में पुलिस आयुक्त इसी बात पर जोर दे रहे हैं कि हम और हमारे जवान स्वस्थ्य रहेंगे तो कोरोना हमसे हार जाएगा. आमजन को हम लॉकडाउन में बेहतर जिंदगी तभी मुहैया करा पाएंगे, जब हम खुद बेहतर स्थिति में होंगे.

पुलिस आयुक्त ने कोरोना के कर्मवीरों और उनके परिवारों की हिफाजत का जिम्मा छह विशेष टीमों के कंधों पर दिया है. ये विशेष टीमें रोजाना पुलिस कमिश्नर को बताएंगी कि इन टीमों में शामिल अफसरों ने अपनों या फिर दिल्ली पुलिस के कोरोना कर्मवीरों की हिफाजत के लिए क्या-क्या किया? इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने एक नया आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक हर कोरोना कर्मवीर को तत्काल एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. यह सहायता राशि दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी के खाते से मुहैया कराई जा र ही है.

Next Story