Asad Ahmad Encounter: अतीक अहमद ने कोर्ट से निकलने के बाद कहा, बेटे की अतीक की मौत मेरी वजह से हुई है।मीडिया से बोला माफिया, बेटे के मिट्टी में जाना चाहता हूं, प्रशासन व्यवस्था कराए।नैनी जेल में दूसरे बेटे अली से मिलने की मांगी इजाजत, जेल प्रशासन ने कर दिया इनकार
कोर्ट ने उसको 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया। इसके बाद भावुक अतीक ने ऐसी बात पूछी कि हर कोई इधर-उधर झांकने लगा।असद अहमद के एनकाउंटर को लेकर माफिया अतीक अहमद का दर्द सामने आया है। दूसरों को खून के आंसू रुलाने वाला अतीक आज असहाय दिख रहा था।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पांच लाख के इनामी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने भावुक स्वर में बेटे की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। बेटे असद की मौत के बाद अतीक अहमद ने कहा कि बेटे की मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। यह सब मेरी वजह से हुआ है। यह एक माफिया डॉन के अपने कृत्यों की वजह से परिवार पर आए संकट लिए पछतावा जैसा दिखा। अतीक ने सवाल किया कि बेटे के पार्थिव शरीर को कहां दफनाया जाएगा? एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुख बेटे की मौत होता है। बेटे की मौत के पीछे जब कारण खुद हो तो फिर इसी प्रकार की बात सामने आती है। आज अतीक के कंधे झुके हुए थे। वह भावुक था। दूसरों को अपने कृत्यों से रुलाने वाला माफिया खुद रो रहा था। अपने किए पर पछता रहा था।
प्रयागराज कोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल ले जाए जाने के बाद अतीक अहमद ने पूछा कि मेरे बेटे को कहां पर दफनाया जाएगा? मैं अपने बेटे की शव यात्रा में जाना चाहता हूं। उसने प्रशासन से गुजारिश की कि बेटे की मिट्टी में जाने की व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान अतीक अहमद के चेहरे पर दर्द दिख रहा था। इससे पहले बेटे के एनकाउंटर में मौत की खबर मिलने के बाद कोर्ट परिसर में ही फर्श पर बैठकर वह रोने लगा था। कोर्टरूम में मौजूद लोगों ने बताया कि अतीक फूट-फूटकर रो रहा था।जेल प्रशासन ने इसकी मंजूरी देने से इनकार किया तो अतीक एक बार फिर भावुक हो गया।
असद एनकाउंटर के बाद से राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे परिवार पर खतरा पहले से अधिक बढ़ गया है। अतीक अहमद के पूरे कुनबे को सजा मिलनी चाहिए। उसने नैनी जेल में बंद अपने दूसरे बेटे अली से मिलने की भी गुहार लगाई। असद के एनकाउंटर के बाद उन्होंने आशंका जताई कि अतीक गैंग का निशाना उनका परिवार हो सकता है।असद अहमद के एनकाउंटर के बाद जिस प्रकार का भाव अतीक के चेहरे पर दिखा, वह पहले दिखता तो शायद यह नौबत नहीं आती