अतीक अहमद ने गुजरात स्थित साबरमती जेल के बहनोई डॉक्टर अखलाक से मुलाकात के दौरान असद और मंतशा के रिश्ते के लिए मंजूरी दे दी थी
Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इस एनकाउंटर में पुलिस ने शूटर गुलाम को भी ढेर कर दिया. असद पर आरोप था कि उसने प्रयागराज में इस साल फरवरी में उमेश पाल पर गोलियां बरसा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था इस हत्याकांड में दो सिपाही भी शहीद हो गए थे। दोनों सिपाही उमेश पाल की सुरक्षा में लगे हुए थे।
बता दें कि इस साल असद की शादी भी होनी थी और उसकी सगाई हो चुकी थी असद की शादी बुआ आयशा नूरी की लड़की से होनी थी। दोनों के बीच रिश्ता तय हो गया था और लगभग निकाह की सारी तैयारियां भी हो चुकी थी। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड की वजह से निकाह की तारीख बार-बार बदलनी पड़ रही थी आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि असद बीते साल अपनी बुआ के घर आया और यही उसने और उनकी बेटी मंतशा के बीच करीबिया बढ़ने लगी और दोनों परिवारों में असद और मंतशा का निकाह करवाने का फैसला कर लिया था इतना ही नहीं अतीक अहमद ने भी गुजरात में स्थित साबरमती जेल में बहनोई डॉक्टर अखलाक से मुलाकात की और असद और मंतशा के रिश्ते के लिए मंजूरी दे दी थी हालांकि अभी अकलाख जेल में है। उसके जेल जाने के बाद आयशा नूरी अपनी दो बेटियों के साथ फरार हो गई है वही अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की वजह से प्रयागराज में जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।
गुरुवार को शहर के पुराने इलाके में भी पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। पुराने शहर की मस्जिदों के आसपास जुम्मे की नमाज के दौरान खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर रहेंगी जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा के सारे बंदोबस्त किए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे.
आपको बता दें कि बीते साल असद अपने बुआ के घर गया था जहां उसकी बेटी मंतशा से रिश्ते करीबी होने लगे दोनों के परिवार वाले राजी हो गए और उन्होंने दोनों की शादी करवाने का फैसला कर लिया था। बताया जा रहा है कि असद की सगाई भी हो चुकी थी।