दिल्ली

BSP सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI मिला CoronaVirus पॉजिटिव

Arun Mishra
11 May 2020 3:00 PM IST
BSP सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का ASI मिला CoronaVirus पॉजिटिव
x
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67152 हो गई है.

नई दिल्ली : देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रोजाना कोरोनावायरस के नए मामले सामने आते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 67152 हो गई है. जिसमें 44029 सक्रिय हैं. 20917 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2206 लोगों की मौत हो चुकी है.

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी इस संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं. BSP सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का एक एएसआई कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल कोरोनावायरस से पॉजिटिव एएसआई दिल्ली के LNJP अस्पताल में पांच दिनों से भर्ती है.

बताया जा रहा है कि मायावती की सुरक्षा में तैनात ASI की कई दिनों से तबीयत खराब थी. वो दिल्ली में रहता है और 23 अप्रैल से छुट्टी पर था. उसकी कई दिनों से BSP सुप्रीमो मायावती से मुलाकात नहीं हुई थी. जब ASI वापस ड्यूटी करने आया तो उसमे कोरोनावायरस के लक्षण दिखने लगे. उसका टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में ASI की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सीनियर अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ASI की मुलाकात मायावती के अलावा किसी सिक्योरिटी स्टाफ से भी नहीं हुई है. ASI का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


Next Story