दिल्ली

रैंप पर चलते चलते गिर गई खूबसूरत मॉडल, देखिए फिर क्या हुआ उसके साथ, नेटिजंस ने कहा कभी किसी के साथ ऐसा न हो

Anshika
3 April 2023 10:58 AM IST
रैंप पर चलते चलते गिर गई खूबसूरत मॉडल, देखिए फिर क्या हुआ उसके साथ, नेटिजंस ने कहा कभी किसी के साथ ऐसा न हो
x
Model On Ramp Walk: यूं तो सोशल मीडियाएक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि लोग इस पर अपनी रिल डालकर काफी फेमस हो जाते हैं लेकिन ऐसे में कई और भी वीडियोस होते हैं जो आपको चौंका देते हैं और कभी-कभी तो ऐसे वीडियोस भी सामने आ जाते हैं

Model On Ramp Walk: यूं तो सोशल मीडियाएक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि लोग इस पर अपनी रिल डालकर काफी फेमस हो जाते हैं लेकिन ऐसे में कई और भी वीडियोस होते हैं जो आपको चौंका देते हैं और कभी-कभी तो ऐसे वीडियोस भी सामने आ जाते हैं जिसे देख कर आपको थोड़ा दुख भी होता है। यह वीडियो ऑनलाइन आते ही वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही है वायरल वीडियो सामने आ रहा है जिसे लोगों का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है तो आइए देखते हैं क्या है ऐसा खास इस वीडियो में

Beautiful Model On Ramp Walk: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैंपवॉक के दौरान एक ब्यूटी कंटेस्ट चलते-चलते गिर गई हालांकि मॉडल के गिरने की वजह भी सामने नहीं आई है लेकिन यह वीडियो कंटेस्टेंट के गिरने की वजह से वायरल नहीं हो रहा है बल्कि उसके बाद जैसे ही उसे संभाला और फिर मुस्कुराते हुए खड़ी हो गई इस पर लोगों ने उसकी काफी तारीफ की है और अब उसके इस अंदाज को ऑनलाइन ढेर सारा प्यार मिल रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जैसे ही यह मॉडल कंटेस्टेंट रैंप पर गिरती है वैसे ही एक दूसरी कंटेस्टेंट जो रैंप पर चल रही होती उसके बचाव के लिए तुरंत आ जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों कंटेस्टेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो में सबसे खूबसूरत बात तो यह देखने को मिली जब दूसरी मॉडल पहली मॉडल के पास आकर उसको सहारा देती है। एक महिला दूसरी महिला को अपना हाथ देती है और उसे खड़ा करती है। इसके बाद ही अब इन दोनों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है

वीडियो की शुरुआत एक खूबसूरत कंटेस्टेंट के गोल्डन ड्रेस में रैंप वॉक करते हुए होती है. अचानक, वह लड़खड़ाती है और रैंप वॉक रनवे पर गिर जाती है. जल्द ही, एक साथी कंटेस्टेंट उसके बचाव के लिए दौड़ती है और उसे वापस खड़े होने में मदद करती है. इसके बाद कंटेस्टेंट शान से खड़ी होती है और अपने रैंप वॉक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती है. इस मनमोहक वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'pageantandinfluence' ने कैप्शन के साथ शेयर किया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लड़कियां एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हैं. महिलाएं एक-दूसरे को सशक्त बनाती हैं." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 7 लाख से अधिक लाइक्स और 3000 से अधिक कमेंट्स मिले. इस वीडियो में लोगों ने मॉडल के गिरने के बजाय उसके फिर से सशक्त होकर खड़े होने पर उसके काफी तारीफ की है सोशल मीडिया यूजर्स से उन दोनों को ही खैर खूब प्यार मिल रहा है

Next Story