कर ले शनिवार के यह उपाय, नहीं रहेगा जीवन में कोई भी कष्ट, आजमा कर देख ले
Shaniwar ke Totke:शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आज का दिन सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. आज के दिन किए हुए उपाय और टोटके आपको कई गुना ज्यादा फल देंगे
Shaniwar ke Upay: आज 22 अप्रैल 2023 को शनिवार है और इसी के साथ अक्षय तृतीया का महापर्व भी है. ऐसा संयोग बहुत ही कम बनता है। ऐसे में अगर आज आप शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय कर लेते हैं तो इसके साथ ही आप पर मां लक्ष्मी की भी कृपा होती है।आज किए हुए उपाय आपको जीवन में दोगुना फल देंगे और आपके जीवन में सुख संपत्ति और समृद्धि आएगी तो आइए जानते हैं कि आज क्या करें और क्या ना करें
शनिवार के उपाय
शनिवार के यह उपाय आपकी कुंडली में उपस्थित कई समस्याओं को खत्म कर सकते हैं ऐसे में इन उपायों को करना आप को बड़ी राहत दे सकता है
- आज शनिवार वाले दिन स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहने और फिर पीपल के पेड़ के जड़ में जल चढ़ाएं . इस दौरान 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करें. इसके बाद पीपल के पेड़ को छूकर प्रणाम करें. फिर उसकी 7 बार परिक्रमा करें.
- शनिवार वाले दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए
- शनिवार वाले दिन सरसों के तेल से बना हुआ भोजन किसी भिखारी को खिलाएं.
- शनिवार की शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं. इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी. बाधाएं-समस्याएं खत्म होंगी.
- शनिवार के दिन भिखारियों को काले उड़द, काले तिल, काले कपड़े का दान करें. यदि दान नहीं कर पा रहे हों तो काले उड़द अपने सिर से 7 बार वारें और उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें.
- शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें. यह टोटका भी आपको बड़ी राहत दे सकता है.
- शनिवार की रात में रक्त चन्दन से भोजपत्र पर 'ऊं ह्वीं' लिख लें और फिर इसकी रोज पूजा करें. इससे मानसिक तनाव दूर होगा, एकाग्रता बढ़ेगी.
- शनिवार के दिन काले कुत्ते, काली गाय को रोटी खिलाना बहुत लाभ देता है. इसके अलावा पक्षियों को दाना डालें.
- शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.
शनिवार के दिन ना करें ये गलतियां
शनि न्याय के देवता है और कर्मों के आधार पर फल देते हैं इसलिए शनिवार के दिन ऐसा कोई काम ना करें जो शनि देव को नाराज कर दे.
- शनि देव उन लोगों पर हमेशा टेढ़ी नजर रखते हैं जो गरीब, असहाय, महिला, बच्चों, मेहनतकश मजदूरों का अपमान करे या उनका शोषण करें. लिहाजा ऐसे काम ना करें.
- वैसे तो कभी भी किसी व्यक्ति से जूते-चप्पल उपहार में ना लें और ना ही दें. उस पर शनिवार के दिन तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें.