Best Selling Two Wheeler: जैसा कि सभी को पता है कि बजाज हमेशा से ही अपनी अच्छी गाड़ियों के लिए मार्केट में छाया रहता है। ऐसे में बजाज की हीरो स्प्लेंडर और होंडा सीबी शाइन देश की 2 सबसे बड़ी और ज्यादा बिकने वाली बाइक से लेकिन बजाज की एक बाइक में लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। जिसकी 30 दिन में 100000 से भी ज्यादा यूनिट बिक गई है।
Bajaj Bike Sales: बजाज ऑटो देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी है।इसका मुकाबला है हीरो मोटोकॉर्प और हौंडा सी बी साइन के साथ रहता है। हीरो स्प्लेंडर और होंडा सीबी शाइन देश की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है लेकिन आज हम आपको बजाज की जिस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं वह 1 महीने में एक लाख से ज्यादा बिक चुकी है ।बजाज के बिक्री आकड़ों को देखें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,74,154 यूनिट (घरेलू + एक्सपोर्ट) वाहन बेचे। यह मई 2022 में बेची गई 2,68,284 यूनिट से थोड़ा ज्यादा है. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रही है. यहां देखिएं बजाज ऑटो की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट.
बजाज ऑटो घरेलू बिक्री
पल्सर सीरीज की पिछले महीने 1,15,371 यूनिट बिकी हैं. जबकि कंपनी ने एक साल पहले, अप्रैल 2022 में 46,040 यूनिट बिकी थी. इस तरह देखा जा सकता है कि बजाज पल्सर ने 150% की सालाना ग्रोथ की है।पल्सर सीरीज के तहत कंपनी कई मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें 125 सीसी वर्जन ने ग्राहकों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है.
आपको बता दें कि दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज प्लैटिना रही जिसकी बिक्री पिछले महीने 17.82% से बढ़कर 46322 यूनिट हुई जो अप्रैल 2022 में बेची गई 39316 यूनिट से अधिक थी. तीसरे पायदान पर Bajaj CT रही, जिसकी बिक्री 26.83 प्रतिशत बढ़कर 6,973 यूनिट हुई. चौथे नंबर पर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिससे पिछले महीने 4,546 यूनिट बिके.
पल्सर सीरीज के तहत कंपनी Pulsar 125, Pulsar NS125, Pulsar 150, Pulsar P150, Pulsar N160, Pulsar NS160, Pulsar RS200, Pulsar NS200, Pulsar 250 Dual Channel ABS जैसे मॉडल्स को बेचती है. इसमें N160 और 250 Dual Channel ABS बिलकुल नए मॉडल हैं. पल्सर का सबसे सस्ता मॉडल पल्सर 125 है जिसकी कीमत ₹91251 से शुरू होती है.