दिल्ली

6 शहीद कर्मियों के परिवारों को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

6 शहीद कर्मियों के परिवारों को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान
x
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''देश को बाहरी और भीतरी खतरों से बचाते हुए सुप्रीम शहादत देने वाले इन जांबाजों को मैं नमन करता हूं। दिल्ली सरकार इनके परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। हम इन परिवारों को कहना चाहते हैं - देश आपके साथ है, देश को आपके बेटे/बेटी पर गर्व है।''

नई दिल्ली, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवारों की आर्थिक मदद करने का एक बड़ा एलान किया है जिसमें उन्हें एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इनमें से कई परिवार पेंशन की मदद से गुजारा कर रहे हैं। हम इन कीमती जिंदगियों की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस सहायता राशि से उन्हें गरिमा के साथ जीवन जीने में मदद मिलेगी,

उन्होंने कहा कि जवानों का शहीद होना एक अपूरणीय क्षति होती है। केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐसे कर्मियों के परिवारों को अनुग्रह राशि मुहैया करने के लिए योजना शुरू की है, ताकि यह उनके लिए आय का स्रोत बन सके और वे गरिमा के साथ जीवन जी सकें।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''देश को बाहरी और भीतरी खतरों से बचाते हुए सुप्रीम शहादत देने वाले इन जांबाजों को मैं नमन करता हूं। दिल्ली सरकार इनके परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। हम इन परिवारों को कहना चाहते हैं - देश आपके साथ है, देश को आपके बेटे/बेटी पर गर्व है।''

जिन शहीदों के परिजनों को यह 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी उनमें- राजेश कुमार (एयरफोर्स), सुनीत मोहंती (एयरफोर्स), मीत कुमार (एयरफोर्स), संकेत कौशिक (दिल्ली पुलिस), विकास कुमार (दिल्ली पुलिस), प्रवेश कुमार (सिविल डिफेंस) शामिल हैं। सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार देश की सेवा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

बता दें कि इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दिल्ली के सभी कोरोना वॉरियर्स के परिवारों को भी सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

Next Story