दिल्ली
दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुईं महिला पार्षद
Arun Mishra
24 April 2023 12:45 PM IST
x
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल कराया है.
नई दिल्ली : दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी की एक महिला पार्षद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. द्वारका से आम आदमी पार्टी की पार्षद सुनीता ने बीजेपी जॉइन कर ली है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल कराया है.
बता दें कि 26 अप्रैल को मेयर पद का चुनाव होना है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, आप को 134 सीटें मिली थी. मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के दो पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसके पार्षदों की संख्या बढ़कर 106 हो गई थी. अब एक और पार्षद ने झाड़ू छोड़ कमल थाम लिया है.
Next Story