दिल्ली
दिल्ली दंगों पर बड़ा खुलासा, हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान से फैलाई गई थी नफरत
Shiv Kumar Mishra
17 March 2020 11:36 PM IST
x
नई दिल्ली: दंगों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक हजार से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे. दिल्ली में हुए दंगे को लेकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी और लाहौर से ट्वीट किए जा रहे थे.
दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) पर आई रिपोर्ट में 70 हैंडल्स की जानकारी है जिसमें #DelhiRiots2020 और #DelhiBurning से ट्वीट किए गए हैं. इसके अलावा #ShameonDelhiPolice, #DelhiPoliceTruth, #DelhiPoliceMurders से फरवरी 25 से 3 मार्च के बीच ट्वीट किए गए.
कई ट्वीट पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए हैं.
Next Story