सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, किसानों ने कही सरकार से अब ये बात!
दिल्ली के मजबूत सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि किसानों ने केंद्र सरकार को दो टूक जबाब दे दिया है. 5वें दौर की मीटिंग में कहा सरकार फ़ैसला सुनाए वर्ना बातचीत का बायकाट किया जाएगा..किसान तीनों कृषि बिल वापस लेने का दबाव बनाए हुए हैं.
अब केंद्र सरकार के ऊपर किसान हावी होते नजर आ रहे है. किसान आन्दोलन अब एक नया रूप लेता नजर आ रहा है. किसान आन्दोलन के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक अब किसान सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में आता नजर आ रहा है. किसान अब सरकार की बात सुनने को राजी नहीं है. किसान अब सरकार से बात करने के बारे में विचार करेगा.
किसान नेता अब तक सरकार के प्रतिनिध मंडल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पांच बार बात कर चुके है. जबकि अब तक किसान ने सरकार की चाय तक नहीं पी है खाना तो बहुत दूर की बात है. इससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि किसान अब आर पार की लड़ाई के मूड में है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस को बॉर्डर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए.
किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत जारी। इस बीच दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में डटे किसानों ने कसम खाई है कि अगर सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी देने की उनकी मांग स्वीकार नहीं करती है तो वे यहीं पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाएंगे.
विज्ञान भवन में किसानों-सरकार मीटिंग की. केंद्र सरकार ने किसानों से चक्का जाम ना करने का अनुरोध किया. केंद्र सरकार प्रेस रिलीज जारी कर सकती है, सरकार कुछ औपचारिक घोषणा कर सकती है.