दिल्ली

बिजनौर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 150 प्रवासी मज़दूर

Shiv Kumar Mishra
29 May 2020 8:22 PM IST
बिजनौर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे 150 प्रवासी मज़दूर
x

फैसल खान बिजनौर

भारत सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन अभी हाल ही में चालू की है वो भी महज़ इसलिए कि जहाँ तहां फसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके इसी के तहत बिजनौर के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की देख रेख में चंडीगढ़ में फसे 150 प्रवासी मज़दूर ट्रैन से उतरे है।सभी का मैडिकल स्क्रेनिंग कराकर निगरानी समिति की देखरेख में होम कोरोंटाइन कराने की क़वायद अमल में लाई जायेगी।

बिजनौर ज़िले के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ से गोरखपुर तक चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में चंडीगढ़ में फसे प्रवासी मज़दूरों को बिजनोर ज़िले के अलग अलग इलाको से आए 150 के करीब प्रवासी मज़दूरों को प्रशासन की देखरेख में स्टेशन पर उतारकर सभी का मैडिकल स्क्रेनिग कराया गया उसके बाद सभी को मुफ्त में राशन मुहय्या कराया जाएगा ।तहसील स्तर पर प्रशासन ने एक निगरानी समिति गठित की है उनकी देखरेख में सभी को 14 दिन का होम कोरोंटाइन कराया जाएगा।

Next Story