दिल्ली का 'मोहम्मदपुर' अब 'माधवपुरम', BJP ने किया ऐलान; पुराने नाम को बताया 'गुलामी का प्रतीक'
नई दिल्ली: भाजपा नेताओं ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के 'मोहम्मदपुर' गांव का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने के एक समारोह में भाग लिया और कहा कि स्थानीय लोग खुद को 'गुलामी के प्रतीक' के साथ नहीं जोड़ना चाहते हैं। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ एक नए सिरे से चित्रित बोर्ड के सामने पोज दिया, जिसपर 'माधवपुरम' में आपका स्वागत है, ऐसा लिखा था।
गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा, 'नगर निगम की ओर से प्रस्ताव पारित होने के बाद आज माधवपुरम के नामकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब यह गांव मोहम्मदपुर के बजाय माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा। आजादी के 75 साल बाद कोई भी दिल्लीवासी गुलामी के प्रतीक के साथ नहीं जुड़ना चाहता।'
पिछले हफ्ते, दिल्ली भाजपा ने यह भी कहा था कि पार्टी केजरीवाल सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करेगी कि शहर के 40 गांवों के नाम बदले जाएं क्योंकि वे 'गुलामी' की अवधि का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, 'इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय शामिल हैं।'
आम आदमी पार्टी ने हालांकि आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि सरकार नियत प्रक्रिया के अनुसार काम करे और वह गुंडागर्दी शुरू करने के अवसरों की तलाश में है।