दिल्ली

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर पर BJP ने लिया यू-टर्न, कुछ ही घंटे में रद्द की सदस्यता

Arun Mishra
30 Dec 2020 6:32 PM IST
शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर पर BJP ने लिया यू-टर्न, कुछ ही घंटे में रद्द की सदस्यता
x
कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन में फायरिंग कर चर्चा में आए कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला की पार्टी सदस्यता पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही रद्द कर दी.

कपिल गुर्जर उर्फ कपिल बैसला आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए थे. हालांकि मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद बीजेपी ने कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी. कपिल के बीजेपी में शामिल किए जाने पर विपक्षी दलों की ओर से हमला शुरू कर दिया गया था.

सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने वाला प्रकरण नहीं था. हालांकि मामला जानकारी में आते ही कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई.


सूत्रों के हवाले से खबर है कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व की फटकार के बाद पार्टी से निकाला गया. साथ ही इस संबंध में प्रदेश बीजेपी और गाजियाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष से जवाब मांगा गया है. जिला अध्यक्ष का कहना है कि मुझे कपिल गुर्जर के बारे में जानकारी नहीं थी, गलती से उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया था.

Next Story