'आप' का बड़ा आरोप, BJP के गुंडों को भेजकर सिसोदिया के परिवार को मारने का प्रयास किया गया
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप की विधायक आतिशी मार्लेना ने बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया के घर पर हुए कथित हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के डिप्टी सीएम अपने घर पर नहीं थे तब पुलिस के संरक्षण में बीजेपी के गुंडों को भेजकर उनके परिवार को मारने का प्रयास किया गया। आतिशी ने कहा कि क्या अमित शाह अब इतने गिर गए हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवारों की हत्या कराना चाहते हैं।
गुरुवार को आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'जब उपमुख्यमंत्री घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी घर पर थीं और बच्चा घर पर था तब पुलिस के संरक्षण में बीजेपी के गुंडों को भेज के उनके परिवार को मारने का प्रयास किया गया। क्या अब अमित शाह जी इस हद तक गिर गए हैं कि वे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के परिवारों की हत्या कराना चाहते हैं।'
#WATCH | जब उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) घर पर नहीं थे तो पुलिस के संरक्षण में भाजपा के गुंडों को भेजकर उनके परिवार को मारने का प्रयास किया गया: AAP नेता अतीशी मारलेना pic.twitter.com/4W8UK44xu5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2020
आतिशी ने आगे कहा, 'क्या अमित शाह जी भारतीय जनता पार्टी के गुंडों को भेजकर सारे आम आदमी पार्टी के नेताओं के परिवार वालों और घरवालों पर हमला कराएंगे? क्योंकि एक तरफ उनके पास भारतीय जनता पार्टी के गुंडे हैं और दूसरी तरफ अमित शाह जी के पास दिल्ली पुलिस है।'
उन्होंने कहा कि गुंडे जब घर की तरफ बढ़ रहे थे तब पुलिस वाले पीछे-पीछे टहलते हुए चल रहे थे। आतिशी ने कहा कि यह वह दिल्ली पुलिस है, जिसने बैरिकेड्स से एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पार नहीं होने दिया। आतिशी का कहना था कि अगर दिल्ली पुलिस चाहती तो गुंडों को रोक सकती थी। लेकिन वे साइड हो गए।
गुरुवार दिन में हुई इस घटना पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर संगठित और हिंसक हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जब वह बाहर थे तब गुंडे पुलिस की मौजूदगी में उनके घर में घुस गए। दिल्ली में बीजेपी इतनी हताश क्यों हो रही है?'