दिल्ली

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बताया अपनी जान को खतरा, दिल्ली पुलिस से लगाई गुहार, 'मुझे और परिवार को लगातार मिल रहीं धमकियां'

Arun Mishra
28 May 2022 2:46 PM IST
BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बताया अपनी जान को खतरा, दिल्ली पुलिस से लगाई गुहार, मुझे और परिवार को लगातार मिल रहीं धमकियां
x

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. नूपुर शर्मा ने ट्वीट किया है कि उन्हें जान से मारने और रेप की लगातार धमकियाँ मिल रही है. नूपुर शर्मा ने ट्वीट में दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, ''@CPDelhi कृपया ध्यान दें कि पूरी तरह से और पूरी तरह से @zoo_bear 'फैक्ट चेक' के बजाय माहौल को खराब करने, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने और मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सांप्रदायिक और लक्षित नफरत पैदा करने के लिए एक नकली कथा को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।' इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि मामले को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है।'

नूपुर शर्मा ने बताया, 'एक तथाकथित फैक्ट चेकर है, जिसने कल रात मेरी एक बहस से एक भारी संपादित और चयनित वीडियो डालकर माहौल को खराब करना शुरू कर दिया है। तब से, मुझे मौत और बलात्कार की धमकी मिल रही है, जिसमें मेरे और परिवार के सदस्यों के खिलाफ सिर काटने की धमकी भी शामिल है।'

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ऑल्ट न्यूज के एक मालिक ने उनके खिलाफ ट्रोल को प्रोत्साहित करने के लिए एक संपादित वीडियो पोस्ट किया और कहा कि अगर उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो उन्हें 'जिम्मेदार' ठहराया जाना चाहिए। नूपुर शर्मा ने कहा, 'मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को टैग किया है। मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान होगा। अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान हुआ है, तो मोहम्मद जुबैर, जो मुझे लगता है कि ऑल्ट न्यूज का मालिक है, पूरी तरह से जिम्मेदार है।'

नूपुर शर्मा ने कहा कि जब ज्ञानवापी मामला सर्वोच्च न्यायालय गया था तब मीम बनाए जा रहे थे. कोर्ट ने कहा था कोई इंसल्ट नहीं होनी चाहिए, लेकिन ये बंद नहीं हुआ. मजाक बनता रहा. मैंने बस उन्हीं के धर्म से जुड़ी कुछ बातें कही थीं. अब उसके बाद से एक फ्रॉड जो खुद को फैक्ट चैकर कहते हैं कि मैं फेक न्यूज स्प्रेडर कहती हूं. मेरे खिलाफ जानबूझकर फेक नरेटिव बनाने की कोशिश है.

Next Story