दिल्ली

दिल्ली: लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में गिरी बिल्डिंग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

Arun Mishra
9 Oct 2022 9:54 PM IST
दिल्ली: लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में गिरी बिल्डिंग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर
x
जानकारी के मुताबिक लाहौरी गेट इलाके में मकान ढहने के बाद अफरातफरी मच गई.

राजधानी दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई. हादसे की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. जानकारी के मुताबिक लाहौरी गेट इलाके में मकान ढहने के बाद अफरातफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि फराश खाना में मकान नंबर 1523 ढह गया है. हादसे के बाद आनन-फानन में 5 घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. जबकि मौके पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद हैं. इस बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हुए हैं. इस बात की जानकारी ली जा रही है. पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. मलबे में करीब 3-4 और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के लाहौरी गेट के पास एक घर गिर गया है. 5 दमकल मौके पर मौजूद हैं. अब तक 5 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Next Story