Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में भी चलेगा बुलडोजर? ओवैसी-अमानतुल्लाह भड़के, कही ये बात
Jahangirpuri Violence : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) बुधवार से दो दिनों तक अपना अभियान चलाने जा रही है। इन दो दिनों में बुलडोजर के जरिए सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। एनडीएमसी की यह कार्रवाई 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद हो रही है। एनडीएमसी ने अपने अतिक्रमण विरोधी अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिल्ली पुलिस से 400 पुलिसकर्मी मांगे हैं। वहीं, एनडीएमसी के अतिक्रमण विरोधी अभियान का AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने विरोध किया है।
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं, अभियान से पहले लोग सड़कों पर किए गए अपने अतिक्रमण को हटाते देखे गए।
Delhi | Morning visuals from the Jahangirpuri area
— ANI (@ANI) April 20, 2022
"They collect garbage or waste materials here. Now they are removing it as we got to know that bulldozer will come here," said a person present at the location pic.twitter.com/jphnlYud3Y
क्या बोले ओवैसी और अमानतुल्लाह
AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे. कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... यह सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है. केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए. ओवैसी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनकी सरकार का PWD विभाग इसमें शामिल है? क्या इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें वोट किया था. उनका लगातार ये कहना कि पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, ये नहीं चलेगा. इतना ही नहीं उन्होंने स्थिति को काफी चिंताजनक बताया. बी
जेपी दिल्ली में माहौल खराब करना चाहती है- अमानतुल्लाह आप विधायक
अमानतुल्लाह ने कहा, अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है. MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है. समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को ख़राब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में एंक्रोच्मेंट के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया है।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 19, 2022
समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी! pic.twitter.com/AUHkZTkpvF
सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा फैली थी. अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. निगम के इस फैसले के बाद सुबह से ही जहांगीरपुरी में हलचल भरा माहौल है. लोग अपना सामान हटा रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च भी किया.