दिल्ली

अगर आप भी हैं ट्रैवल लवर्स और बनाना चाहते हैं शानदार करियर, तो यह करियर ऑप्शन है आपके लिए, जिसमें मिलेगी सैलरी भी आकर्षक

Anshika
23 May 2023 8:38 PM IST
अगर आप भी हैं ट्रैवल लवर्स और बनाना चाहते हैं शानदार करियर, तो यह करियर ऑप्शन है आपके लिए, जिसमें मिलेगी सैलरी भी आकर्षक
x
अगर आप भी कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें आपको पैसों के साथ-साथ पूरे देश विदेश में घूमने फिरने को भी मिले और आपके पैसे भी खर्च ना हो

Career Option: अगर आप भी कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें आपको पैसों के साथ-साथ पूरे देश विदेश में घूमने फिरने को भी मिले और आपके पैसे भी खर्च ना हो तो यहां हम आपको एक ऐसे करें ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपना यह सपना पूरा कर पाएंगे

Career Option For Travel Lovers: आजकल लोग केवल नौकरियां कमाने के बजाय ऐसी जो पसंद करते हैं जिसमें आपको जॉब या फिर बिजनेस दोनों ही का मजा मिले। ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कंप्यूटर के सामने सारा दिन बैठकर कुछ ना कुछ करना पसंद होता है और कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें फील्डवर्क पसंद होता है। अगर आप भी कोई ऐसी जॉब करना चाहते हैं जिसमें आपको ट्रैवल करने को मिले, नई जगहों पर जाने का मौका मिले तो आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियां बता रहे हैं जिसमें आपका पैसा खर्च नहीं होगा बल्कि कंपनी आपका पूरा खर्चा उठाएगी और साथ में आपको आकर्षक सैलरी भी देगी

ईएसएल टीचर

अगर आप ईएसएल टीचर की जॉब करते हैं तो फॉरेन कंट्रीज के बच्चों को अपनी नेटिव लैंग्वेज सिखा सकते हैं. इसके लिए बैचलर की डिग्री, ईएसएल ट्रेनिंग और स्पेशल लाइसेंस जरूरी है.

एथलेटिक रिक्रूटर

अगर आपको स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है और इसके साथ ही फील्ड का बढ़िया ज्ञान है तो आप एथलेटिक रिक्रूटर की जॉब कर सकते हैं स्पोर्ट्स प्रोफेशनल्स नए टैलेंट की तलाश में दुनिया भर में घूमते हैं.

क्रूज लाइन वर्कर

क्रूस पर काम करना किसी सपने से कम नहीं है इस पर काम के साथ-साथ आपको ट्रैवल करने को भी मिल जाएगा और यह आपके कैरियर का बेस्ट अपॉर्चुनिटी भी है यहां सैलरी के साथ-साथ आपको खाने पीने की सुविधा भी मिलेगी. क्रूज शिप जॉब्स के नाम से इंटरनेट पर इनकी तलाश की जा सकती है.

एयू पेयर

अगर आपको सेकेंड लैंग्वेज के साथ ही बच्चों को संभालना आना है तो ये जॉब आपके लिए है. एयू पेयर वो होते है जो होस्ट फैमिली के साथ रहते हैं और फॉरेन कंट्रीज में चाइल्ड केयर सर्विसेस उपलब्ध कराते हैं.

स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर और स्कीइंग इंस्ट्रक्टर

अगर आप इस फील्ड में अपना बेहतर कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे स्कूबा ड्राइवर्स को दुनिया के उन हिस्सों में घूमने का मौका मिलता है जो अक्सर छिपे रहते हैं इसी तरह स्पोर्ट्स और ट्रैवलिंग का शौक है तो स्की इंस्ट्रक्टर भी बन सकते हैं.

फॉरेन सर्विस वर्कर

पूरी दुनिया में 250 से ज्यादा एम्बेसी हैं. ऐसे में आप फॉरेन सर्विस ऑफिसर या स्पेशलिस्ट बनकर भी दुनिया भर में इन सब जगहों पर जा सकते हैं. यहां रहकर लाइफ को इंजॉय कर सकते हैं.

Next Story