Breaking : मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापे
नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई (CBI) ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीँ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में 10 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। मामले में खुद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे, ताकि सच जल्दी सामने आ सकें। उन्होंने ये भी लिखा है कि अभी तक मुझ पर कई केस किए गए, लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा।
हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास समेत 21 ठिकानों पर पहुंची. सीबीआई की कार्रवाई दिल्ली समेत 7 राज्यों में चल रही है. गोपी कृष्णना के अलावा तीन और अफसरों के यहां छापेमारी की गई है. गोपी कृष्णना पूर्व एक्साइज कमिश्नर हैं, उन्होंने ही इस 'विवादित' नीति को बनाया और लागू किया. इतना ही नहीं वे उन 11 अफसरों में भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली एलजी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है.